Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

सहीस ने कहा निर्मल दा के प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है

Spread the love

जमशेदपुर। बुधवार को आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, उक्त कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधानमहासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने शहीद निर्मल महतो के जन्म जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और कहा कि शहीद निर्मल दा आज भी मेरे दिल में है मेरे आदर्श है आजसू पार्टी उनके द्वारा बताए मार्ग पर यू के आदर्शो को आत्मसात कर आगे बढ़ती है और आज भी निर्मल दा के प्रेरणा ही आजसू पार्टी के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है लेकिन वर्तमान सरकार जिन महापुरुषों के नाम से सत्ता पाई है आज उन्हें ही भूल कर सिर्फ उनकी जयंती और पुण्यतिथि तक याद रखती है जो स्वयं को आंदोलनकारी बोलती है ओ आज भी आंदोलनकारियों को सम्मान देने से वंचित रही है लेकिन झूठ की खेती से जनमत प्राप्त कर सत्ता पाने वाले जनता के साथ धोखा कर अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने में लगी है और जल्द ही आजसू जनता के बीच जनपंचायत लगाकर जनता के बीच इनके सारे झूठ और लुट का पर्दाफाश करेगी।
माल्यार्पण में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सहीस के साथ सतीश महतो, मृत्युंजय सिंह ,छूटूलाल सिंह ,परमेश्वर महतो, प्रकाश गोप, निर्मल सिंह ,आदित्य महतो, दीपक महतो, समर गोप शेखर सहीस राहुल प्रसाद समेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!