Latest Posts

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन करीम सिटी कॉलेज के गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग द्वारा किया गया

Spread the love

जमशेदपुर।
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के गाइडेंस एंड काउंसलिंग स्नातकोत्तर विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए मानगो कैंपस करीम सिटी कॉलेज में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस कैंप लगाया गया जिसके रिसोर्स पर्सन डॉ जकीअख्तर थे। जागरूकता शिविर का कार्यक्रम 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चला। कार्यक्रम दो सत्रों में विभक्त था। दोनों सत्रों में डॉ जकी अख्तर ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और यह बताया कि आज के इस तनाव भरे युग में इसका कितना महत्व है तथा व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। कार्यशाला में 11th और 12th की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनकी काउंसलिंग PGDGC के 50 काउंसलर्स द्वारा की गई। इसके तहत छात्र-छात्राओं के स्ट्रेस लेवल की जांच की गई और उन्हें उचित सुझाव दिए गए। इसके तहत 30 अलग-अलग काउंटर्स बनाए गए थे जहाँ काउंसलिंग के साथ-साथ बच्चों की मनोवैज्ञानिक जांच द्वारा व्यक्तित्व का मापन किया गया।
करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉ मोहम्मद जकरिया ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने अलग-अलग सभी काउंटर्स को देखा और बच्चों से इस जागरूकता शिविर के संबंध में उनके विचार सुने। अंत में उन्होंने प्रशंसा करते हुए आज के दौर में इस तरह के कैंप और कार्यक्रमों की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग को सराहा।
शिवर में डॉ अनवर अली, डॉ एस पांडा, जमशेद अली, डॉ महफूज आलम एवं सज्जाद अहमद इत्यादि शिक्षकों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!