Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास भरेंगे हाजरी

Spread the love

जमशेदपुर। 31 दिसंबर की रात में गुरु नानक सेवा दल द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम रघुवर दास हाजरी भरेंगे।
महामहिम रघुवर दास ने सोमवार को आयोजक संस्था गुरु नानक सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल से हामी भरी है।गुरु नानक सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, अध्यक्ष हरदयाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी नेता जोगिंदर सिंह जोगी, युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू, साकची गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष हरभजन सिंह पप्पू, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा आदि शामिल थे।विदित हो कि शहर का सिख समुदाय इस साल की विदाई तथा नए साल का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में करता है और बृहद पैमाने पर इसका आयोजन गुरु नानक से बदल करता है।संस्थापक अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने जानकारी साझी करते हुए बताया कि सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह कथा वाचक श्री दरबार साहिब, अमृतसर, भाई गुरकीरत सिंह तथा भाई कमलजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के साथ ही गुरुद्वारा साहब साकची के हजूरी रागी जत्थे ने 30 एवं 31 दिसंबर के महान कीर्तन दरबार में हाजिरी भरने की हामी प्रदान कर दी है।30 एवं 31 दिसंबर के दोपहर में गुरु का अटूट लंगर तथा शाम के दीवान में सिख जत्थेबंदियों द्वारा रिफ्रेशमेंट का इंतजाम रहेगा। सभी सिख जत्थेबंदियों की और से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!