Latest Posts

श्री राणी सती सत्संग समिति का 25वां मंगसीर नवमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Spread the love

। श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई द्वारा आयोजित 25वें मंगसीर नवमी महोत्सव की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा और मंगल पाठ के साथ हुई। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित श्री राम मंदिर में किया जा रहा है, जिसमें भक्तों का उत्साह देखने लायक है। मंगल पाठ में समिति के अध्यक्ष यजमान सुधा-अनिल कुमार रिंगसिया तथा सुबह कलश शोभा यात्रा में यजमान दीपा-दिलीप कुमार रिंगसिया ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। शनिवार सुबह 8.30 बजे जुगसलाई स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाओं ने कलश सिर पर धारण कर भक्तिमय जयकारों के साथ भाग लिया। शोभायात्रा का नेतृत्व स्कूल के बच्चों और रामगढ़ से आए ताशा बैंड ने किया। इसमें दादी जी की झांकी और कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जमशेदपुर की मशहूर गायिका सुनीता गोविंद भारद्वाज ने अपनी मनमोहक भजन प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा स्टेशन रोड, गौशाला, नया बाजार, चौक बाजार होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। शनिवार दोपहर 2 बजे श्री राम मंदिर, बिष्टुपुर में सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया गया। कोलकाता से आईं भजन गायिका स्वाति अग्रवाल ने अपनी मधुर प्रस्तुति से भक्तों को भावविभोर कर दिया। मंगल पाठ में 1100 महिलाओं ने भाग लिया, जिसके बाद सुहाग सामग्री और प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव समिति की रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने भक्तों से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता की भावना को भी बढ़ावा देता है।आज भव्य भजन संध्या का आयोजनः- महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को श्री राम मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी, फरीदाबाद से वंश-अंश और रानीगंज से श्वेता रूनझुन जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!