
पटना। भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज भारत में गैलेक्सी ए16 5जी को 18,999 रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन 6 पीढ़ियों के ओएस अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट्स के साथ आता है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाता है। गैलेक्सी ए16 5जी दो वैरिएंट्स 8 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी में गोल्ड, लाइट ग्रीन और ब्लू ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। इसे रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डांट कॉम, अमेज़न डांट इन और फ्लिपकार्ट डांट कॉम पर खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग वॉलेट से पांच टैप एंड पे लेनदेन करने पर 500 रूपये का वाउचर मिलेगा, जो 31 दिसंबर, 2024 तक वैध है। डिवाइस में 50 एमपी वाइड, 5 एमपी अल्ट्रा-वाइड और 2 एमपी मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जो उपयोगकर्ताओं की फोटोग्राफी को नए स्तर पर ले जाता है।