Latest Posts

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बोला हमला

Spread the love

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने एक बार फिर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पर हमला बोला है और सवाल किया है की पिछले दिनों बारीगोड विसर्जन में हुए गोली चालन में चुप क्यों ..?क्यू नही उसमे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते है अभी तक पीड़ित के पास क्यू नही गए इसका जबाव मंगल कालिंदी को देना चाहिए अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बारीगोड़ा विसर्जन में गोली चालन के आरोपी मंगल कालिंदी का करीबी है और उसको मंगल कालिंदी का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अभी तक कोई कारवाई नही हुई अन्यथा जिला के पुलिस अधिकारियों के नाक में दम कर देते उसकी गिरफ्तारी के लिए , अच्छा हुआ आरोपी आजसू पार्टी का कार्यकर्ता नही निकला नही तो विधायक जी आजसू पार्टी के चाल चरित्र पर सवाल खड़े कर देते लेकिन जनता को कभी आपने चाल चरित्र और अपने पार्टी के चाल चरित्र का जिक्र नहीं करते दिखाई पड़ते है उनके द्वारा हर दिन किए कारनामे की शिकायत मुझ तक पहुंचती है की कब किस आदिवासी के जमीन हड़प लिए है तो किसी अति पिछड़ा परिवार के लोगो का घर ही हड़प लिए है और सरकार के आला अधिकारी कारवाई करने के बजाय उनके ही मुंह बन्द करा देते है विगत दिनों बुजुर्ग दंपति उपायुत जमशेदपुर से शिकायत भी कराया था लेकिन नतीजा नहीं निकला सका , इन सारे विषयो को लेकर आजसू पार्टी मजबूती के साथ आंदोलन करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!