
नोआमुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों कुम्हार टोली, बंगाली पारा, भाटी साई,फूल बगान, मस्जिद क्लोनी, पीएचईडी क्लोनी,

कोल्हान हाटिंग,डीवीसी क्लोनी,और टिस्को कैंपस में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओ ने हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रख

अपने पति दीर्घायु की कामना के लिए मां पार्वती और भोले बाबा से आशीर्वाद मांगा। बताते चले की तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित कर पूरे मंडप को सजाकर पूजारी द्वारा विधिवत पुजा अर्चना कर हरितालिका तीज व्रत की कथा सुनती है और दूसरे दिन ब्राह्मण को अन्न दान कर अपने निर्जला व्रत का पारण करती है