
नोआमुंडी आजाद बस्ती के गणेश पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने किया और भगवान गणेश के मूर्ति के सामने माथा टेक जनता की सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।नोआमुंडी संग्राम साई गणेश पूजा पंडाल में भी पूजारी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई

संग्राम साई गणेश पूजा परिसर में मीना बजार भी लगाए गया है और बच्चो के साथ साथ बड़े के लिए भी आकर्षक बिजली झूले ट्रेन और कई खाने पीने की दुकानें लगाई गई है

।वही आजाद बस्ती,संग्राम साई , सेन्टर कैम्प,और बालीझरण गणेश पूजा पंडाल भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।