Latest Posts

चाकुलिया में डॉ संजय गीरि ने किया तारिणी आयुर्वेद सेंटर का उद्घाटन

Spread the love

चाकुलिया स्थित कमाड़ीगौड़ा मैन रोड में तारिणी आयुर्वेद सेंटर का उद्घाटन सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी द्वारा फीता काट कर किया गया, दीपा कौर और तारिणी ने आए सभी मुख्य अतिथि को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.बताया गया कि तारिणी आयुर्वेद सेंटर में प्रत्येक सप्ताह शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच क्वांटम मैग्नेटिक एंलाइजर एव बीएमआई मशीन द्वारा पूरे शरीर के जॉच कर रिपोर्ट दिए जायेंगे साथ ही ब्लड प्रेशर और मदुमेह की जॉच भी निशुल्क रहेंगे, न्यूट्रीशन हेल्थ कांसलिंग जीतेंद्र श्रीवास्तव ने आज उद्घाटन समारोह में कुछ लोगो का निशुल्क जॉच कर आयुर्वेदिक औषधि का सेवन कर स्वस्थ रहने की सलाह दी, संस्था के संचालक तारिणी ने बताया कि यहां माह में एक से दो बार निशुल्क नेत्र जॉच जमशेदपुर संजीव नेत्रालय द्वारा लोगो को जॉच किए जायेंगे और साथ ही चयनित मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन जितेंद्र श्रीवास्तव के देखरेख में आयुष्मान स्वास्थ बीमा के तहत निशुल्क जमशेदपुर संजीव नेत्रालय में किया जाएगा, मरीजों को अस्पताल आने जाने की सुविधा निशुल्क किए जायेंगे।डाक्टर संजय गिरी द्वारा गांव गांव निशुल्क कैम्प किए जाते है।नेत्र ऑपरेशन के बाद उन्हें रिचेक में अस्पताल जाना पड़ता है, तारिणी आयुर्वेद हेल्थ सेंटर द्वारा उन सभी मरीजों का प्रत्येक माह निशुल्क स्वस्थ जांच का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में दीपा कौर, तारिणी, चंदन महतो, तरुण दास, विशाल एव अन्य कई ग्रामीण सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!