
















राजेंद्र पब्लिक स्कूल पिंड्राबेड़ा में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी।इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य का बुके देकर स्वागत किया गया।

जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया । झंडोतोलन के दौरान राष्ट्रगान के साथ-साथ वंदे मातरम, भारत माता की

जय ,इंकलाब जिंदाबाद का बच्चों ने नारा लगाया.
इस दौरान जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है। स्वतंत्रता दिवस पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है।


उन्होंने स्कूल के शिक्षक व बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था तब से लेकर आज तक हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।उन्होंने देश के जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि हम तो अपने परिवार के साथ,

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, परंतु हमारे देश के जवान जो 24 घंटे बॉर्डर में तैनात रहते हैं उनको भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं क्योंकि आज उन जवानों के वजह से ही हम घर में चैन की नींद सो पाते हैं।वही इस बीच विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।
