Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने किया झंडोतोलन, दी तिरंगे को सलामी

Spread the love

कांड्रा-: आज कांड्रा थाना परिसर में कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी ।इस बीच भारत माता की जय ,वंदे मातरम का नारा लगाया गया ।वहीं थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस है ।आज जगह-जगह झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी जा रही है।यह पर्व हमारे पूरे भारतवर्ष में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है आज के दिन हमारा देश गुलामी के चंगुल से आजाद हुआ था ।

तभी से हम सभी देशवासी इसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में हम मानते हैं ।उन्होंने कहा कि हमें आजादी बहुत ही मुश्किलों से मिली है। कई लोग शहीद हुए तब जाकर हमें आजादी मिली है। वही मौके पर मुख्यरूप से थाना प्रभारी अंजनी कुमार, एस आई शिवाजी सिंह ,

एस आई विनोद कुमार ,एस आई रामदयाल लोहरा,एस आई रामदयाल उराव , एस आई चानेश्वर किस्कू, एस आई श्याम बाबू राठौड़, एस आई संतोष कुमार मौर्य, ए एस आई नरेंद्र कुमार ,एएसआई गिरजेश शर्मा , ए एस आई सुबोध कुमार यादव , आरक्षी मनोज राय ,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह ,उप मुखिया रीना मुखर्जी, पूर्व उप मुखिया सुबोध सिंह के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

एडिटर इन चीफ: विदिशा मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!