Latest Posts
पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गई

मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा की 45 महिलाओं ने अमूल फैक्ट्री को किया विजिट

Spread the love

जमशेदपुर। मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा की 45 महिलाओं ने चौका स्थित अमूल फैक्ट्री का विजिट कर अमूल दूध, छाछ, लस्सी, दही तथा आइसक्रीम आदि प्रोडक्ट कैसे तैयार किया जाता है कि विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी परिसर में फल और छायादार 60 पौधारोपण किया गया। जिसे राष्ट्र से मिले निर्देश के तहत हरित क्षेत्र गठन का नाम दिया गया। अमूल दूध फैक्ट्री प्रोपराइटर कमल सिंघानिया तथा पीयूष मेहता ने पूरी फैक्ट्री में महिलाओं को घूमाया और प्रोडक्ट निर्माण की एक-एक प्रक्रिया को बारीकियांे से समझाते हुए जानकारी दी। इतना ही नहीं महिलाओं द्धारा किये गये कई प्रश्न के स्पष्ट तरीके से समझा कर सभी को आश्वस्त किया। इस दौरान सभी महिलाओं ने वहां के सुंदर वातावरण में भोज का भी आनंद लिया। कंपनी विजिट में शामिल महिलाओं ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा की फैक्ट्री में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए किसी भी चीज को हाथ से टच नहीं किया जाता हैं। बल्कि दूध को उबालने से लेकर ठंडा करके उनके प्रोडक्ट तैयार करने और पैकिंग करने तक का सभी कार्य मशीन के द्वारा पूर्ण सफाई के साथ किया जाता है। मशीन द्वारा संपूर्ण कार्य को देखकर पता लगा कि अमूल दूध तथा अन्य प्रोडक्ट बनाने का कार्य किस प्रकार से होता है। कंपनी विजिट के दौरान सुनीता सिंघानिया, रानी अग्रवाल, जया डोकानिया, लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, बिना खिरवाल, सीमा जवान पुरिया, मीना अग्रवाल, मंजू मुसद्दी, ललिता सरायवाला, कंचन खिरवाल, बबीता भावसिंहका, गीता मुरारका, बबीता केड़िया, मीरा अग्रवाल, निशा नागेलिया, पुष्पा संघी, शांति गोयनका, मनीष मित्तल, सुनीता भालोटिया, सीमा सावा, सुनीता कसेरा, पूनम चौधरी, मीरा अग्रवाल, सीमा चौधरी, सुमित्रा लोधा, संगीता अग्रवाल, मंजू नागेलिया, सविता खिरवाल, आशा लोधा, मीनू चौधरी, सरोज चेतानी, रिंकू अग्रवाल आदि शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!