
पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुखी समाज के नेतृत्व में पोसतोनगर मुखी समाज के लोगों ने अखिल भारतीय अनूसूचित जाति मूलवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर मुखी को संतोष मुखी के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सहायक सह मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता श्री रंजन कारूवा ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर एवं स्वर्गीय महावीर मुखी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए एवं संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान में उल्लेखित नियमों एवं विचार धारा को बंगाल , उड़ीसा, झारखंड में रह रहे समाज के लोगों को एक संदेश वाहक की तरह बताए एवं समाज के लोगों कों जागृत करने का प्रयास किये हैं ।इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है, हमारा समाज एक कर्मठ निष्ठावान सिपाहसलार खो दिया है जो समाज को एक नई दिशा एवं जागृत करते थे समाज में इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो पायेगी इस अवसर पर राजू बेहरा, गुरूचरण मुखी, संतोष मुखी, रमेश मुखी, ने भी संबोधित किए, इस मौके पर मनोज मुखी, कन्या प्रसाद,अजय मुखी,दिपक बेहरा, बासुदेव मुखी,प्रताप कारूवा, संजय मुखी, विजय मुखी, राहुल मुखी, विशाल मुखी,रवि मुखी, बिष्णु मुखी, रविशंकर मुखी, रविन्द्र मुखी, कन्हैया मुखी, कृष्णा मुखी,रूद्रो मुखी, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे