Latest Posts
पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गई

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जगन्नाथपुर विधान सभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जगन्नाथपुर विधान सभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन नोवामुंडी स्थित कल्याण मंडप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री संजय पांडेय द्वारा किया गया। कोल्हान प्रमंडल अभिनंदन शाह विजय संकल्प सभा के कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा जी

एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री दिनेशानंद गोस्वामी जी की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ श्रदेह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं श्रदेह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शुरूवात की गई। तत्पश्चात सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री संजय पांडेय जी के द्वारा मंचासिन अथितियों एवं कार्यकर्ताओं को स्वागत किया गया।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी, पूर्व सांसद सह अभिनंदन एवं विजय संकल्प सभा के कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती गीता कोड़ा जी, पूर्व मंत्री श्री बढकुमार गगराई जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विपीन पूर्ति जी,

पश्चिमी सिंहभूमि जिला संगठन प्रभारी श्री मोहन महतो जी और जगन्नाथपुर विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी श्री अजीत सिंह जी और sc मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री शंभू हाजरा जी, सभी ने बारी बारी से उपस्थिति कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कार्यक्रम के अंत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों को अंग वस्त्र और फलाहार पौधा दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष श्री राई भूमिज जी के द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन नोवामुंडी मंडल श्री चंद्र मोहन गोप जी द्वारा किया गया।इस विशेष कार्यक्रम में,st मोर्चा जिला अध्यक्ष मनजीत कोड़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शेख करीम, जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी मजदूर नेता राम पांडे , कार्यक्रम के सह प्रभारी संजय बारिक, बंगाली प्रधान, मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष भानु तुर्की कार्यक्रम के प्रेस मीडिया अशोक पान, बाबूलाल माझी, रमेश सोलंकी, धीरज सिंह, मांगीलाल केराई, सभी बूथ के अध्यक्ष, ऊर्जावान देव तुल्य कार्यकर्ता एवं समर्थको के उपस्थित में कार्यक्रम को सफल संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!