
कांटाटोली के खादगड़ा में बस स्टैंड में खड़ी बसों में आग लग गई. तेज लपटों के साथ धू-धूकर बसें जलने लगी.प्राप्त जानकारी के

अनुसार गुरुवार की दोपहर को अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा.

थोड़े ही देर में बसें धू-धूकर जलने लगी.आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में बसें जलकर खाक हो गई. इन खड़ी बसों में आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. वही सूचना मिलते ही अग्निशामक मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में लग गई काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया .
##VIDEO