
अभिनव प्रकाश के यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने की खुशी में कल शाम एक पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें सभी नेता गण व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अभिनव प्रकाश को माला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. साथ ही अभिनव प्रकाश के पिता मनोज कुमार सिंह , दादा रामदेव सिंह ,विपिन बिहारी सिंह, भोला सिंह को भी अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभिनव प्रकाश ने गांव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है इसके लिए मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं .बता दें कि जिला चतरा के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गोदोबार निवासी अभिनव प्रकाश में यूपीएससी में 279 वां रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है.