
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स कंपनी सीएसआर की तरफ से निर्मित छोटा गम्हरिया बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन समिति की बैठक बीडीओ मारुति मिंज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 मई से सामुदायिक भवन लोगों के उपयोग के लिए भाड़े पर देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 20 हजार रुपए निर्धारित किया गया। इसके लिए एक संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें बीडीओ, सीओ, पंचायत सेवक, मुखिया व एक कंपनी प्रतिनिधि को रखने पर सहमति बनी। साथ ही संचालन समिति को बैंक एकाउंट खोलने, साफ सफाई, सिक्युरिटी आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सोंपी गई। मौके पर सीओ मनोज कुमार, जेएसएस दयानंद प्रसाद, मुखिया निरोला सरदार, पंसस विकास कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो, आरके त्रिपाठी आदि शामिल हुए।