
कांड्रा के कांकी के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा . ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को यह अवगत कराया गया कि कांड्रा स्थित निजी कंपनियों द्वारा काफी प्रदूषण फैलाया जा रहा है. जिसके कारण कांड्रा, डुमरा, रापचा और आस पास स्थित सभी गांवों के लोगों का स्वास्थ्य तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही प्रदूषण का बुरा असर स्वच्छता और पर्यावरण में भी पड़ रहा है. इस हानिकारक प्रदूषण को बंद करना आवश्यक है वरना सभी ग्रामवासी आंदोलन को बाध्य होंगे. बता दें कि ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, कांड्रा थाना प्रभारी और झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड को भी दी गई है.

वहीं शिकायतकर्ता के रूप में जनप्रतिनिधियों में कांकी ग्राम प्रधान बिक्रम सिंह सरदार, रायमाड़ा वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो के साथ ग्रामीण उपस्थित हुए.