
कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाज़ार स्थित ठाकुर ज्वैलरी में कल रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है परंतु वे असफल रहे. जानकारी देते हुए ठाकुर ज्वेलरी के मालिक राजू ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार की सुबह दुकान का शटर टूटे होने की सूचना ग्रामीणों दी.

घटना की सूचना पर जब हम दुकान आए तो दुकान के शटर को टूटा पाया. चारों ने दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह प्रयास में सफल नहीं हो पाए. जिस कारण उनका सारा आभूषण बच गया.
VIDEO#
बाइट: राजू ठाकुर


राजू ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी हमारे ज्वेलर्स दूकान में तीन बार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाय था.वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना के एएसआई गुरुवा मुंडा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं वही कांड्रा पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की
कांड्रा थाना के एएसआई गुरुवा मुंडा