
कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा टोल प्लाजा के समीप धातकीडीह सर्विस रोड के पाससाइकिल सवार को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों चालक घायल हो गए। बाइक सवार और साईकिल सवार को कांड्रा थाना के एएसआई गिरजा राम, आरक्षी अंगद पांडे, आरक्षी चालक के सहयोग से गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चालक और साइकिल सवार दोनों कांड्रा से गम्हरिया की ओर एक ही दिशा में जा रहे थे जैसे ही वह कांड्रा धातकीडीह पहुँचे की बाइक सवार ने आगे जा रहे साइकिल सवार को आगे से टक्कर मार दी जिससे दोनों बीच सड़क के सर्विस रोड में गिर गए । बताया गया कि बाइक सवार का आगे का लाईट नहीं जलने से ये घटना हुई।