Latest Posts
Spread the love

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाइज यूनियन की पहली बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय का सदस्यों ने किया अभिनन्दन

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड एम्पलाइज यूनियन के चुनाव के पश्चात आज प्रथम बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने की, बैठक शुरुआत होने से पहले यूनियन के सभी सदस्यों ने राकेश्वर पाण्डेय को यूनियन का नौवीं बार अध्यक्ष बनने पर शॉल ओढ़ा, बुके दे कर और माला पहना कर अभिनंदन किया, राकेश्वर पाण्डेय ने भी सभी नव निर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी और मजदूर हित में कार्य करने की सलाह, बैठक के प्रारंभ में ही अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने सबसे ज्वलंत मुद्दा बोनस पर अब तक हुए प्रबन्धन से वार्ता को सभी सदस्यों के समक्ष रखा और सभी की राय ली।

शशि वीर राणा का यूनियन ने किया काॅपशन।

कंपनी के इतिहास में जब से यूनियन का गठन हुआ है तब से शशि वीर राणा यूनियन में विजयी होते रहे है, पिछले चुनाव के पूर्व बारा और सी आर प्लांट में सीट बराबर करने के समय यूनियन ने आश्वस्त किया था कि चुनाव नहीं लड़ने की स्थिति में यूनियन राणा का कॉप्शन करेगी, राणा की नौकरी मात्र दो वर्ष बचे है आज प्रथम बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से राणा के नाम का हाथ उठा कर समर्थन किया और अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कॉप्शन की प्रक्रिया पर मुहर लगाई। अब राणा यूनियन के कमिटी मेंबर के रूप में कार्य करेंगे।

बैठक में कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर और न्यू सीरीज के मसलों पर भी कमिटी मेंबरों ने बारी बारी अपने विचार रखे। बोनस के पश्चात यूनियन के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा ग्रेड है जिस पर जल्द से जल्द प्रबंधन से वार्ता करने को लेकर यूनियन के सभी सदस्यों ने अपने अध्यक्ष पर दबाव बनाया और आग्रह किया कि सितंबर माह समाप्त होने पर ग्रेड 24 माह लंबित हो जाएगा अब तक हुई वार्ता में सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने यूनियन के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की बोनस और ग्रेड यूनियन की जिम्मेवारी है साथ ही कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य, ग्रेड पर यूनियन हमेशा से सकारात्मक रुख रखी है और प्रबंधन से वार्ता जारी है बैठकों के दौर ज्यादा से ज्यादा करने की दिशा में हमारी पहल है और जल्द इस पर निर्णय होगा।

आज के बैठक में यूनियन महामंत्री त्रिदेव सिंह, अमन सिंह, दिनेश कुमार, सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय, राजेश कुमार, शशि भूषण मिश्रा, रंजन मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, अरुण त्रिपाठी, उपेंद्र राय, चन्द्र भूषण सिंह, सतीश मुखी, अनीश झा, कौशलेश कुमार, शशि वीर राणा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!