
नोआमुंडी मे बच्चों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर माताओं ने रविवार को निर्जल उपवास रखकर भगवान जीतवाहन की जितिया पूजा-अर्चना की। सुबह से ही माताएं स्नान-ध्यान कर पूजा की तैयारी में जुट गईं।
नोआमुंडी बाजार मंदिर परिसर , और डी बी सी मन्दिर परिसर और कई घरों मे श्रद्धा और भक्ति के साथ माताओं ने भगवान जीतवाहन के साथ चिल्ह और सियारिन की भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पंडित, यदुनाथ मिश्रा,बबनु मिश्रा, जयराममिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई और माताओं जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनाएं, नोआमुंडी के बंगाली पड़ा, और डी वी सी शिव मंदीर परिसर मे जितिया पूजन करने जा रही महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिला

पूरे दिन उपवास पर रही माताओं ने संध्या के समय आरती किया, और सुबह सूर्योदय के बाद नवमी में इस व्रत का पारण करेंगे इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली।