
चोरी के एक मामले में 9 वर्षों से फरार चल रहे विजय मुखी जो पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका था कल रात गश्ती के दौरान फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बस स्टैंड के पास गश्ती की गाड़ी को देखकर युवक भागने लगा शंका होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया की पूछताछ करने पर युवक की पहचान विजय मुखी उर्फ टेरी के रूप में हुई उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था जिसकी तलाश की जा रही थी अब गिरफ्तार हो जाने के बाद विधिवत कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला के निर्देश पर फरारी काट रहे वारंटी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्दी ही फरार चल रहे अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा