
36 वाँ प्रांतीय खेलकूद के प्रथम दिवस में प्रदेश सचिव माननीय प्रदेश सचिव विद्या विकास समिति झारखंड के श्रीमान नकुल शर्मा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। खेलकूद के इस प्रतियोगिता में 100 मी 200 मी 400 मीटर 600 मी 1000 मी 3000 मी 400 मीटर रिले की दौड़ हुई चक्का फेंक गोला फेंक भाला फेंक हैमर थ्रो पैदल चाल त्रिकूट बाधा दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद क्रॉस कंट्री रेस आदि एथलेटिक्स के खेल संपन्न हुए।
यह प्रतियोगिता जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख श्रीमान तुलसी प्रसाद ठाकुर जी सह विभाग प्रमुख श्रीमान ब्रेन कुमार टुडू जी, पूर्णकालिक श्रीमान नीरज लाल जी, पूर्णकालिक श्रीमान अखिलेश कुमार जी, पूर्णकालिक श्रीमान सुरेश मंडल जी, पूर्णकालिक श्रीमान ओमप्रकाश सिंन्हा जी, पूर्णकालिक श्रीमान बृजेश जी, पूर्णकालिक श्रीमान विवेक नयन जी के अगुवाई में संपन्न हुआ। आज के प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्कोर राजकमल धनबाद विद्यालय को प्राप्त हुआ।

विद्यालय के भैया बहन एवं संरक्षक आचार्य को हार्दिक शुभकामनाएं भैया बहन इसी प्रकार अपने जीवन में आगे बढ़ते जाएं।