
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक अनूप रंजन टोप्पो एवं विकास अधिकारी अमित चक्रवर्ती के द्वारा किया गया तथा सभी एल आइ सी अभिकर्ताओं को एलआईसी के 69 व स्थापना दिवस की बधाई दी गई इस अवसर पर एल आई सी अभिकर्ता से अपील की गई ब्रांच के लक्ष्य को सभी पूरा करें और अपना भविष्य संभारे इस अवसर पर ब्रांच के अभिकर्ता अमित अग्रवाल सचिन करनानी, सुनील अग्रवाल, मनोज मुखर्जी ,विजय किशोर ,सूरज गोप सुरक्षाकर्मी देवेंद्र हंसदा, कार्यालय कर्मचारी अनीता देवी उपस्थित थी