
पटना। सैमसंग की सातवीं पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स गैलेक्सी जेड फोल्ड 7, जेड फ्लिप7 और जेड फ्लिप7 एफई को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। लॉन्च के पहले ही 48 घंटों के भीतर इन मॉडलों के लिए 2.1 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर प्राप्त हुए, जिससे कुछ चुनिंदा बाजारों में इनका स्टॉक खत्म हो गया है। सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सैमसंग के लिए एक प्रमुख रणनीतिक बाजार है, जो कंपनी के वैश्विक भविष्य का एक मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें भारत की प्रगति और इसकी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। यह मेक इन इंडिया, डिजीटल इंडिया और मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम जैसी सरकारी पहलों से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने बताया कि ये नए फोल्डेबल स्मार्टफोन नोएडा स्थित सैमसंग के अत्याधुनिक प्लांट में बनाए जा रहे हैं। साथ ही, बेंगलुरु स्थित आरएण्डडी केंद्रों में भारतीय इंजीनियरों ने इन फोल्डेबल्स के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पार्क ने आगे कहा कि भारत को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दीर्घकालिक है। हमारे पास भारत में दो उत्पादन इकाइयाँ, तीन आरएण्डडी केंद्र और एक डिज़ाइन सेंटर हैं, जो न केवल स्थानीय जरूरतों को बल्कि वैश्विक बाजारों की मांगों को भी पूरा कर रहे हैं। फोल्डेबल डिवाइस की दिशा में कंपनी की सोच साझा करते हुए पार्क ने कहा कि अब समय है स्मार्टफोन्स को छोटे फॉर्म फैक्टर में लाने का। उन्होंने कहा कि पहले 5 इंच का स्मार्टफोन बहुत बड़ा और शानदार लगता था, लेकिन आज स्क्रीन का आकार 6.9 इंच तक पहुँच चुका है। इतने बड़े फोन्स को जेब में रखना और पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए हमने फोल्ड और फ्लिप डिजाइन की दिशा में काम किया, जिसे अब अन्य ब्रांड्स भी अपना रहे हैं।