Latest Posts

ठाकुर प्यारा सिंह, धुरंधर सिंह क्लब का श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 का भूमि पूजन काशीडीह मैदान में विधिवत पूजन सम्पन्न

Spread the love

भूमि पूजन पंडित गौरांग दास एवं डब्ल्यू पांडे के द्वारा कराया गया
जिसमें मुख्य यजमान हमारी बेटी रिद्धिमा सिंह के द्वारा पूजा करके किया गया ।

इस बार का पूजा पंडाल में राधा कृष्ण में आधारित कलाओं का संगम देखने को मिलेगा साथ ही पूरे पैदल में राजस्थानी संस्कृति की झलक का भी रमणीय दर्शन होगा
इस बार का पूजा पंडाल जमशेदपुर की जनता के लिए आकर्षण का केंद्र होगा । पूजा पंडाल में ८० से अधिक कारीगरों द्वारा यह तैयार किया जा रहा है

यह पंडाल पूरी तरह पर्यावरण को देखते हुए इको फ्रेंडली बनाया जाएगा । हमारी सभ्यता संस्कृति जो अति प्राचीन है उसका भी समावेश होगा
जिसमें हमारे क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह श्री कन्हैया पुष्टि श्री राम कुमार श्री देबू प्रमाणिक श्री पवन सिंह श्री डब्बू साहू श्री दिनेश सिंह श्री पुत्तन सैनी एवं कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए
इस बार पूजा बड़े ही धूमधाम से संपन्न करने का निर्णय लिया गया है विशेष करके बृहद पंडाल बनेगा जिसकी ऊंचाई लगभग 55 फीट और लंबाई चौड़ाई 150 फिट रहेगी यह थीम के आधारित पर बनना तय हुआ है जो कृष्णा प्रेम भावना पर आधारित होगा उसी के आकृति में पंडाल कॉन्टेई मिदनापुर पश्चिम बंगाल से बनाने वाले सभी कारीगर आए हैं जो आज से काम चालू शुभारंभ कर दिया है

पंडाल की विशेष रूप से मूर्ति कांटा टोली कोलकाता से बन रहा है और यह आकर्षक का केंद्र रहेगा जो वहीं से बन करके यहां पर ट्रक द्वारा आएगा

इस बार विशेष रूप से मेला का आयोजन भी प्रत्येक वर्ष से की भांति इस बार भी रहेगा

श्रीमान से अनुरोध है कि आपके अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तहत आप हमेशा हम लोगों के पंडाल और पूजा महोत्सव को बहुत सुंदर ढंग से प्रकाशित करते आए है

मैं आशा नहीं पूर्ण विश्वास रखता हूं कि इस बार भी आप हमारे सहयोगी के रूप में हमारे पूजा महोत्सव को प्रकाशन करेंगे
आपका निर्भय सिंह
अध्यक्ष
ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब दुर्गा पूजा समिति
जमशेदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!