Latest Posts

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि के शुभ अवसर पर जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार में शनि देव महाराज के मंदिर में की गई नाग नागिन की प्राण प्रतिष्ठा,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार
में शनि महराज मंदिर के समीप आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि के शुभ अवसर पर शनिवार को
समाजसेवी रोसन प्रसाद साव और कांड्रा वासियों के सहयोग से नाग नागिन की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ के पश्चात नाग नागिन की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर भक्तों ने भोले बाबा की जय के जयकारे लगाए। पंडित गौतम मिश्रा और सुमन पंडित जी ने विधि विधान के साथ पूजा शुभारंभ कराया। आषाढ़ कृष्ण पक्ष का तृतीय तिथि के शुभ अवसर पर शनिवार को नाग नागिन के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर

काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।इस अवसर पर माहौल आस्था के रंग में रंग गया। समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने बताया कि मेरे पिता शिव नारायण साव और मेरी माता लक्ष्मी देवी भी नाग नागिन की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुईं।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता और मेरे माता जी के आशीर्वाद से नाग नागिन जी को स्थापित किया गया है । माता पिता के आशीर्वाद के बिना इतना ये सब संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि नाग नागिन के स्थापित हो जाने से मेरी तमन्ना पूर्ण हो गई है ।उन्होंने इस नेक कार्य के लिए कांड्रा के सभी ग्रामीणों का तहे दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मंदिर को स्थापित करने में कांड्रा के ग्रामवासियों का भी काफी योगदान रहा है।

वही रोशन प्रसाद साव ने पिता शिव नारायण साव और माता लक्षमी देवी से आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि मेरी सेवा नियंत्रण जारी रहेगी । बता दे
कि शनि महाराज के मंदिर के समीप समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से नीलकंठ बाबा स्थापित है उसके सामने में नंदी महाराज नाग नागिन और लक्ष्मी नारायण के साथ साथ तुलसी मैया को स्थापित किया गया है जो की आकर्षण का केंद्र है,

बता दे की रोसन साव के इस कार्य के लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं।नाग नागिन के प्राण प्रतिष्ठा में शुभ अवसर पर 11 बजे नाग नागिन की पूजा अर्चना की गई ।मौके पर श्रद्धालुओं के बीच खीर का भी वितरण भी किया गया वही मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, समाजसेवी रति मंडल,पंडित गौतम मिश्रा , पंडित सुमन जी भोजो हरी लोहार ,गौरी रजक,सुभाष कालिंदी, मीणा इंदु देवी,बेबी साव, सूवेद देवी
और काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!