Latest Posts
आर्मी ग्राउंड पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री, एयर शो की तैयारियों का लिया जायजा,वायु सेना के अधिकारियों ने दी ब्रीफिंग, ऐतिहासिक होगा यह शो, रांची वासियों के लिए यह अविस्मरणीय दिन होगा, वायु सेना के कौशल और शौर्य को करीब से देखेगी जनता : संजय सेठ,BREAKING: कांड्रा; पिंडराबेड़ा में कोयला लदा हाइवा बीच सड़क पर पलटा, सारा कोयला सड़क पर बिखरा, चालक रोहित सुरक्षितरेलवे की -मैन दशरथ मांझी की मौत ,गांव में शोक की लहर, मृतक किडनी की बीमारी से थे पीड़ितकांड्रा आरपीएफ पोस्ट में तैनात चार जवानों का हुआ स्थानांतरण उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई विदाईनेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल क्रू के द्वारा किया गया ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन

नोवामुंडी प्रखंड के कुटिंगता गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिय अभियंता राहुल कुमार ने ग्राम पंचायत के मुखिया तथा जल सहियाओं के साथ की बैठक

Spread the love

नोवामुंडी,15 अप्रैल: नोवामुंडी प्रखंड के कुटिंगता गाँव में स्थित प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राहूल कुमार ने ग्राम पंचायतों के मुखिया तथा जल सहियाओं के साथ एक खास बैठक की. बैठक में ग्रामीण जल आपूर्ति हैंड ओवर को लेकर विचार विमर्श किया गया.  जेई राहुल ने बताया कि कुटिंगता में स्थापित प्रखंड ग्रामीण जल आपूर्ति इकाई से प्रखंड के 10 पंचायतों के ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है. पेटेता पंचायत के मुखिया जेना पुरती,जेटेया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया,कोटगढ पंचायत के मुखिया बामिया चाम्पिया और कादा जामदा पंचायत के मुखिया हीरामोहन पुरती  तथा संबंधित जल सहियाओं को अपने अपने पंचायतों के गाँवों में नये सिरे से ग्राम जल स्वच्छता समिति का पुनर्गठन करा लेने को कहा गया है. कहा, गाँव गाँव में ग्राम जल स्वच्छता समिति के पुनर्गठन किये जाने के बाद सभी गाँवों व पंचायतों में पानी घर घर में आपूर्ति करने की जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी. वर्तमान में इन 10 ग्राम पंचायतों में एक ही स्थान कुटिंगता से पाईप लाईन के जारिये पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. जेई तथा प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार ने सभी जल सहियाओं से घर घर में दिये गये पानी पाईप लाईनों का निरीक्षण करने को कहा गया है,ताकि एक भी घर व परिवार घर नल जल के लाभ से वंचित न हो. इसके लिये आगामी 26 अप्रैल को दोबारा एक बैठक बुलायी गयी है,जिसमें प्रखंड स्तरीय ग्रामीण जल आपूर्ति कमिठी का गठन किया जाएगा. बैठक में एसआई शिवांगी कुमारी के अलावा काफी संख्या में विभिन्न गाँवों की जल सहिया और मुखिया उपस्थित थे.
फोटो- कुटिंगता के विभागीय कार्यालय में बैठक करते मुखिया व जल सहिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!