
बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर के 135 वें जयंती के पूर्व संध्या 13 अप्रैल को राउरकेला सेक्टर 17 में आंबेडकर स्टेच्यू के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।
इस दौरान बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर को विन्रम श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक श्री रंजन कारूवा, दिलीप मुखी ,राउरकेला कारूवा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष , सुदर्शन तांडि ,भरत पाल, सुरेन्द्र बाघ, राजू बाघ, बांबी क्षत्रिय, सुरेश बाघ, इत्यादि उपस्थित रहे