
जमशेदपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 134वाँ जयंती के अवसर पर जमशेदपुर साकची स्थित आंबेडकर चौक में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित किये।

मौके पर महाबीर ने कहा कि बाबा साहेब बचपन से ही जातिवाद और भेदभाव का सामना करना पड़ा था और इन कठिन संघर्षों के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त किया । बाबा साहेब ने 32 शैक्षणिक डिग्रीयां हासिल की जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है । बाबा साहेब ने भारतीय संविधान के जनक है उन्होंने भारत के संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । सामाजिक न्याय, असमानता और भेदभाव को दूर करना , समाज के कमजोर वर्गों की स्थिति सुधार, सामाजिक लोकतंत्र आंबेडकर का विचार है उनके विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बाबा साहेब ने कहा था शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वह धहड़ेगा इसलिए शिक्षा समाज के लिए बहुत जरूरी है । मौके पर दलगोविंदो लोहारा, नंदू सरकार, झरना पॉल सबिता दास मनोज कुशवाहा श्री हरि पंडित बापी मालगोप मनोज तांती, दुर्गा प्रसाद हांसदा, आदि उपस्थित थे ।