Latest Posts

जमशेदपुर में पारदर्शी वाहन चेकिंग का नया नियम, समाजसेवियों ने किया एसएसपी व डीएसपी को सम्मानित

Spread the love

जमशेदपुर: शहर में पुलिस चेकिंग को अधिक पारदर्शी और नागरिक हितैषी बनाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से लैस स्थानों पर ही वाहन चेकिंग करने का निर्देश जारी किया है। इस सराहनीय पहल पर समाजसेवियों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी शशि आचार्य एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए शहरभर में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, ताकि वाहन चेकिंग पूर्ण रूप से रिकॉर्डेड और निष्पक्ष हो। इससे आम जनता को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सकेगा और प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
एसएसपी किशोर कौशल ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने काले शीशे लगे चारपहिया वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि 10 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों को लेकर समाजसेवियों ने एसएसपी को मांग पत्र सौंपा था, जिसके बाद उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया था। इसी के तहत अब पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा पहनकर ही जांच करने का निर्देश दिया गया है, जिससे पुलिस व जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी शशि आचार्या,पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, शिक्षिका रविंदर कौर, समाजसेवी सिमरन मेहरा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!