
जमशेदपुर। टाटानगर के मेन यार्ड एवं क्लासिफिकेशन यार्ड मे सीसी टीवी कैमरा लगाया जाना अति आवश्यक हो गया है, ताकि आये उक्त दोनों ही यार्ड मे बाहरी लोगो के लगातार हो रहें आवागमन को रोका जा सके तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उक्त बातें रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मे संगठन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कही। उन्होने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे मे है, उन्हें रात दिन 24 घंटे की ड्यूटी करनी होती है, ऐसे मे उनके पास सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं होते है। जबकि यार्ड मे बाहरी असामाजिक तत्वों का आना जाना लगातार जारी रहता है। उन्होने रेल प्रशासन एवं आरपीएफ कमानडेंट से दोनों ही यार्ड मे सीसी टीवी कैमरा के साथ साथ विशेष कर क्लासिफिकेशन यार्ड मे अतिरिक्त आरपीएफ पोस्ट के गठन करने की अपील की है, जिससे रेल कर्मी सहज हो कर अपनी ड्यूटी आराम से कर सके। बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ सचिव एस पी बिश्वास, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार शाही, कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, के कुमार राव, जीतेन्द्र रजक, नसीरुद्दीन सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे। तय किया गया कि शीघ्र ही एरिया मैनेजर एवं रेलवे कमानडेंट से मिलकर इस विषय पर ज्ञापन दिया जायेगा।