Latest Posts

जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विकास विद्यालय मानगो का वार्षिक खेल खुद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर। विकास विद्यालय, मानगो जमशेदपुर का वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन जे आर डी स्टेडियम में आयोजित किया गया I मुख्य अतिथि के रूप में श्री सौरभ तिवारी पूर्व भारतीय क्रिकेटर उपस्थित रह कर छात्रों का हौसला बढाने का काम किए I साथ ही साथ विशिस्ट अतिथि श्री कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक बहरागोरा भी उपस्तिथ रहे और अपने उद्बोदन में बच्चों के खेलकूद के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की प्रेरणा दी I

विशिस्ट अतिथि श्री अमित अग्रवाल , प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड उपस्थित रहे।विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अशोक सिंह ने बच्चों का हौसला बढाया।विद्यालय के प्राचार्य श्री विकास कुमार सिंह के छात्रों को पढाई के साथ खेलकूद में आगे रहने के प्रेरणा दी I इस खेलकूद समारोह में कक्षा नर्सरी से दशमी तक के 600 छात्र , छात्राएं भाग लिए शोर्ट पुट, कैरम जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप, वॉलीबॉल जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप, 800M रनिंग सीनियर ग्रुप, 200Mजूनियर बॉयज एंड 200Mगर्ल्स और भी बच्चे हर तरह के इवेंट्स में भाग लिया I चेस टूर्नामेंट्स भी करवाया गया I बच्चों में फ्रॉग जम्प और 100m रनिंग करवाया गयाI

यह प्रतियोगिता हाउस आधारित थी जिसमे 2613 अंक लाकर प्रथम स्थान पर गांधी हाउस रहा तथा 2319 अंक लाकर दुसरे स्थान पर सुभाष हाउस रहा I शमीम अख्तर अंसारी को बेस्ट एथेलेटिक बॉय एवं आरती वर्मा को बेस्ट एथेलेटिक गर्ल्स अवार्ड मिला I सुभाष हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का आवार्ड मिला I शमीम अख्तर अंसारी को बेस्ट स्पोर्ट्स मेन का अवार्ड मिला I इस स्पोर्ट्स डे को सफल बनाने के लिए श्रीमती बिभा सिंह, कोर्डिनेटर श्री एस आर नायर अनसु माला, माला सिंह, पूनम दुबे, देवाशीष महतो, रश्मि पांडे, नेहा सिंह, प्रवीण सिंह, पिऊ बनर्जी विशेष रूप से स्पोर्ट्स टीचर गोविन्द मुखी सर और अन्य शिक्षक और शिक्षिका उपस्तिथ थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!