Latest Posts

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर परिसर से दोपहर आज 3 बजे निकाली जाएगी भव्य झांकी , चबूतरे में बनी रंगोली है आकर्षण का केंद्र, आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

आज 22 जनवरी को श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सरायकेला के गमहरिया
प्रखंड अंतर्गत के मंदिरो मे आयोजन की तैयारी की जा रही हैं। वहीं श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर कांड्रा बाजार स्थित हनुमान मंदिर मे जोर शोर से तैयारी की जा रही मंदिर को फूल एवं मालाओ से सजाया गया है आज महिला मंडली की दीदी एवं बहनों के द्वारा श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर मंदिर के समीप चबूतरे में सुनीता प्रमाणिक समृद्धि राजकुमार.खुशी कुमारी.संगीता सुकला ,मनीषा वार्ष्णेय,माया देवी.शिवानी हाजरा.रूपा दत्ता .सारिका गुप्त.मोनी देवी ,ममता देवी,बबिता देवी.रूपा देवी द्वारा राम लला से जुड़ी रंगोली भी बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र है वही महावीर कमिटी के अध्यक्ष विनोद रजक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर में मंदिर परिसर से आज भव्य झांकी निकाली जाएगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगा आज दोपहर 3:00 बजे झांकी मंदिर परिसर से निकलकर कांड्रा थाना समीप भारत पेट्रोलियम पंप से होकर कांड्रा बाजार कांड्रा एसकेजी कॉलोनी का परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!