Latest Posts

भोजपुरी संस्कृति मंच देगा मौका‘‘भोजपुरी एल्बम ट्रैक’’ में गाने का, भोजपुरी संस्कृति मंच द्वारा आयेजित ‘‘भोजपुरी आइडल सीजन – 2’’ का दूसरा ऑडिशन रविवार होगा

Spread the love

जमशेदपुर : भोजपुरी संस्कृति मंच के संयोजक सह गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भोजपुरी संस्कृति मंच द्वारा भोजपुरी कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘‘भोजपुरी आइडल सीजन – 2’’ गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका ऑडिशन हमारे साकची स्थित कार्यालय में दिनांक 12 जनवरी 2025 को हो चुका है पर लोगों की मांग को देखते हुए दिनांक 19 जनवरी 2025 को सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक फिर एक बार ऑडिशन का आयेजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के वैसे इच्छुक प्रतिभागी जो पहले ऑडिशन में नहीं आ पाए थे। वे सभी 19 जनवरी को होने वाले ऑडिशन में आकर अपना ऑडिशन दे सकते हैं। हमारे साकची स्थित कार्यालय से ऑडिशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। जो भी प्रतिभागी अपने भोजपुरी गीत-संगीत के हुनर को मंच पर प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे शीघ्रता से फॉर्म प्राप्त करें और इस अनोखे अवसर का लाभ उठाएं। यह फॉर्म हमारे साकची स्थित कार्यालय (भरत सिंह का कार्यालय, बिन्दा अपार्टमेन्ट, मिल एरिया, साकची, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, झारखण्ड – 831001) में उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 7903772552, 9234970248, 9334043961 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!