
नोवामुंडी,12 जनवरी: मानसी प्लस परियोजना और टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली. यह रैली टिस्को मिडिल स्कूल ग्राउंड से निकाल कर नोआमुंडी बाजार चौक तक आई. सभी बच्चे अपने-अपने हाथों में सड़क सुरक्षा सप्ताह से संबंधित स्लोगन लिखे हुए तख़्तिया पकड़े हुए थे और सभी को स्लोगन के माध्यम से जागरुक कर रहे थे. इसमें हेलमेट बहुत जरूरी है, बिना हेलमेट की गाड़ी ना चलाएं, गाड़ी का रफ्तार कम रखें और ओवरटेक ना करें, मिडिल स्कूल ग्राउंड में बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें कुल 80 बच्चों ने भाग लिया. प्रथम पुरस्कार परी को मिला दितीय पुरस्कार आराध्या कुमारी को दिया गया और तृतीय पुरस्कार श्रेया मिश्रा को दिया गया, इन्होंने काफी सुंदर ड्राइंग बनाया था. आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीएसएफ के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कुशल साहू मानसी प्लस परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधवी पिंगुआ,मानसी मित्र अनीता लकड़ा ,रंजीता गोप, सुनीता बोई पाई, दमयंती देवी ,कुंती पार्ट पिंगुआ और काफी संख्या में बच्चे शामिल थे.
फोटो नोवामुंडी में विवेकानंद जयंती के मौके निकाली गयी सडक सुरक्षा जागरूकता रैली