Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन कौन्सिल (नैक)की तीन सदस्यीय पीयर टीम दो दिवसीय दौरे पर पहुंची

Spread the love

नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन कौन्सिल (नैक)की तीन सदस्यीय पीयर टीम दो दिवसीय दौरे पर नोवामुंडी कॉलेज पहुँची।तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व चेयरपर्सन डॉ सुधीर गव्हाने, नैक पियर टीम कोआर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ नेहरु एवं नैक पियर टीम सदस्य प्रह्लाद गुरुराज तडासड शामिल हुए।

इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा एवं महाविद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा भी उपस्थित हुए। निरीक्षण के पहले दिन टीम ने प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षकों का पीपीटी प्रेजेंटेशन के बाद सभी विभागों में जाकर विभागाध्यक्ष से पूछताछ की।उन्होंने अलग-अलग विभागों में पढ़ाई की व्यवस्था, कमरों की संख्या, विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या, डिजिटल क्लास रूम, रिमेडियल क्लास रूम, लाइब्रेरी, ट्राइबल म्यूजियम, सिक रूम, रीडिंग रूम, सेमिनार हॉल, हॉस्टल, पेयजल, फीडिंग रूम, फ़ुटबॉल ग्राउण्ड, जीम,कॉलेज में बने सभी ब्लॉक,

एनएसएस,सीसीए ,सीसीटीवी ,कम्प्युटर रूम, स्टाफ रूम, कार्यालय आदि का जायजा लिया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने उनके समक्ष विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका मन मोह लिया। इस दौरान टीम ने शिक्षक- शिक्षकेत्तर- कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, अविभावक, एल्युमनाई से अलग- अलग कमरों में बैठकर बात की।अपने निरीक्षण के दूसरे दिन टीम ने कॉलेज के नैक कोआर्डिनेटर कुलजिन्दर सिंह के पीपी प्रजेंटेशन के बाद कॉलेज के सेल संबंधित सभी विषयों पर शिक्षकों से जानकारी ली। निरीक्षण कार्यक्रम के बाद कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में टीम के चेयरपर्सन सुधीर गव्हाने की अध्यक्षता में एक्जिट मीटिंग पर प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी साथ उपस्थित हुए। डॉ सुधीर ने कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को शिक्षण कार्यो का पालन नियम के दायरे में रहकर करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सारंडा बहुल वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई कर रही है यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में मेहनत और निस्वार्थ भाव से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना आपके समर्पण भाव को दर्शाता है निकट भविष्य में आपको इसका बेहतर परिणाम नजर आएगा।इस अवसर पर कोल्हान विश्विद्यालय के कॉर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार गोराई एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ संजीव कुमार सिंह पीयर टीम के साथ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!