Latest Posts

मिडिया कप मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता मे मिडिया ए टीम हुई विजेता

Spread the love

चाईबासा। सिंहभूम जर्नालिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिडिया कप मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता मे मिडिया ए की टीम ने विजेता रही। उसने टीम बी को 35 रनो के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा एवं पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा बैटिंग बॉलिंग कर किया। इस अवसर पर एफजेसीसीआई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश भी उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, विशिष्ट अतिथि के रूप मे उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा सम्मानित अतिथि के रूप मे सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो और सदर अनुमंडल पदाधिकारी बाहमन टूटी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत एनयूजे आई के राष्ट्रीय सचिव राजीव नयनम एवं धन्यवाद ज्ञापन सिंहभूम जर्नालिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरी शंकर झा ने किया। कार्यक्रम का संचलन दिलीप बनर्जी ने किया। इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार एवं सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह भी उपस्थित थे।दोनों टीमों में खिलाड़ी इस प्रकार से थे
मीडिया ए टीम में गौरी शंकर झा, उदय प्रताप सिंह ,सुनील सिन्हा , मोअज्जम बिहारी, संतोष वर्मा, सुजीत कुमार, रमेश दास, भागीरथी महतो, आर,के, सिंन्हा,अनिल रंजन और सूर्यकांत शामिल थे ।जबकि मीडिया बी में राजीव नयनम, दिलीप बनर्जी, राजीव सिंह, मानस घोष, हरिशंकर गोप, रोहन निषाद, नरेश खिरवार ,थॉमस सुंडी ,तिलक वर्मा, आनंद प्रियदर्शी और रवि बिरूली भी शामिल थे।मैच के अमपायर अभिजीत वर्मन और सुशांत पुरती तथा स्कोरर उपेंद्र चौरसिया थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!