Latest Posts

लिटिल गार्डन स्कूल हिंदपीढ़ी रांची में ग्रैंड कार्निवल का आयोजन किया गया

Spread the love

लिटिल गार्डन स्कूल रांची में ग्रैंड कार्निवल का आयोजन किया गया l पुरा स्कूल कैंपस को कार्निवल की तरह सजाया गया l इसमे विद्यार्थियों की तरफ से तरह-तरह की गतिविद्या की गाई जैसे कि गेम स्टॉल फूड स्टॉल आदि लगाया गया l


स्कूल की डायरेक्टर आबिदा खातून ने कहा कि इस कार्निवल का मकसद है विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ गतिविद्याएं और खेल से जोड़ना भी है और उन्हें समग्र विकास कराना अनिवार्य है l

स्कूल के प्रधान चार शकील अहमद ने कहा कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का योजना भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!