Latest Posts

घाटशिला, चेंगाडीह, नरसिंहगढ़, धालभूमगढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्रों में काले ने बांटे कंबल

Spread the love

हर हर महादेव सेवा संघ के द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह के नेतृत्व में कंबल ने सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को घाटशिला, चेंगाडीह और नरसिंहगढ़, धालभूमगढ़ के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों के बीच कंबल सेवा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, भोले बाबा की कृपा से हर हर महादेव सेवा संघ परिवार जरूरतमंदों तक पहुंच कर कंबल सेवा का कार्य संपन्न होता है। यह सब बाबा भोले की कृपा और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही संभव हो पता है। हमारा यह निरंतर प्रयास है कि जरूरतमंदों के बीच कंबल सेवा कार्य को और भी बड़े और बृहद स्तर पर कर पाए।

इस अवसर पर पुर्व पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा, जिला पार्षद करण सिंह, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, काशिदा उप मुखिया लक्ष्मी सिंह, दीपक मिश्रा, हरेश्वर सिंह, साहिल आनंद, बुलटा शर्मा, सुमित सिंह, गणेश बेहरा, तुषार कश्यप, रोहित शर्मा, अजय साहू, श्रवण सिंह, प्रशांत पनिग्रीराही, संजय नन्दा, सुनील बेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!