
जमशेदपुर। कदमा निवासी राकेश कुमार सिंह समाजसेवी अपने पूज्य पिताजी की 13वीं पुण्यतिथि और पूजनीय माता जी की पांचवी पुण्यतिथि पर उनके चरणों में सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि पूरे परिवार के साथ किए। इस अवसर पर अवसर पर पहले घर पर शांति पूजा कराई गई और उसके बाद हिंद आश्रम वर्मा माइंस में जाकर सुबह का नाश्ता बड़े बुजुर्गों को कराया गया। दोपहर का भोजन बाबा भूतनाथ मंदिर सर्किट हाउस पर गरीबों के बीच उनकी आत्मा को शांति के लिए दोपहर में खाना खिलाया गया। शांति सभा भी कराई गई। दो मिनट के लिए, और रात में ओल्ड एज होम रात्रि भजन कराया गया और

श्रद्धांजलि सभा रखी गई और 2 मिनट की श्रद्धांजलि सभा रखी गई। मौके पर समाजसेवी राकेश सिंह ने कहा की मेरी मम्मी पापा जहां भी रहे उनकी आत्मा को शांति मिले और पुरे समस्त परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे और समस्त परिवार श्रद्धांजलि किए। उनका बड़ा बेटा संजय सिंह, राकेश सिंह, रितेश सिंह और बहू रिमझिम सिंह, लक्ष्मी सिंह, शिल्पा सिंह और पोता हर्षवर्धन सिंह, आदित्य राज, रणवीर सिंह पोती अन्विता सिंह रिद्धि सिंह उजाला परमार और ऊर्जा परमार उत्तम सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित किए सूर्यवंशी परिवार के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि किया गया।