
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (पारा शिक्षक) की केंद्रीय संचालन समिति ने जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की निर्मम हत्या पर कड़ा रोष जताया है। उन्होंने जिले के एसपी से दोषी अपराध कर्मियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। आवेदन में समिति ने कहा है कि सोनू सरदार की हत्या से पूरे राज्य भर के सहायक अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है।दिवंगत सोनू सरदार अपने परिवार के जीवकोपार्जन का एकमात्र सहारा थे। इसलिए उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी है अन्यथा राज्य भर के सहायक अध्यापक 21 दिसंबर को एसपी कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बता दें कि बीती रात सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की अपराध कर्मियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही जिले के सहायक अध्यापकों के साथ- साथ राज्य भर के सहायक अध्यापकों में घटना को लेकर तीव्र आक्रोश देखा गया। सूचना पाकर प्रदेश संचालन समिति के सदस्य शनिवार को गम्हरिया थाना पहुंचे और वहां थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम एक मांग पत्र सौंप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।