Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की निर्मम हत्या पर रोष जता तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग

Spread the love


झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा (पारा शिक्षक) की केंद्रीय संचालन समिति ने जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की निर्मम हत्या पर कड़ा रोष जताया है। उन्होंने जिले के एसपी से दोषी अपराध कर्मियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। आवेदन में समिति ने कहा है कि सोनू सरदार की हत्या से पूरे राज्य भर के सहायक अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है।दिवंगत सोनू सरदार अपने परिवार के जीवकोपार्जन का एकमात्र सहारा थे। इसलिए उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी है अन्यथा राज्य भर के सहायक अध्यापक 21 दिसंबर को एसपी कार्यालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बता दें कि बीती रात सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की अपराध कर्मियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही जिले के सहायक अध्यापकों के साथ- साथ राज्य भर के सहायक अध्यापकों में घटना को लेकर तीव्र आक्रोश देखा गया। सूचना पाकर प्रदेश संचालन समिति के सदस्य शनिवार को गम्हरिया थाना पहुंचे और वहां थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम एक मांग पत्र सौंप कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!