भारतीय संविधान के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने पर सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर अंबेडकर खेल मैदान में संविधान दिवस मनाया गया इस दौरान बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच के सरायकेला खरसावां जिला संरक्षक सह मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान को दो वर्ष ग्यारह महीने अठारह दिन के कठिन मेहनत से पूरा कर 26 नवंबर 1949 को सुपूर्द किये थे आज का दिन एक इतिहासिक दिन है हमारे समाज को गर्व है कि बाबा साहेब द्वारा लिखी गई महान संविधान के द्वारा हम मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं लेकिन बाबा साहेब के सपनों को पूर्ण करने के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तभी होंगी जब हमारे अनुसूचित जाति जनजाति, महिला, पिछड़े वर्गों एवं समाज के अंतिम व्यक्ति को पूर्ण अधिकार हक़ आरक्षण शत् प्रतिशत प्राप्त नहीं हो जाता, इस दौरान मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा,मुकेश कारूवा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, देवाशीष दास, रविशंकर मुखी,पंचू मुखी, रविकुमार रवि,कारूवा समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरूचरण मुखी,राजू बेहरा, बिमल मुखी, विशाल मुखी, प्रद्युम्न कारूवा, श्रीनिवासन कारूवा, वीरेंद्र उरांव, शीत रंजन कारूवा, सुदर्शन मुखी, इत्यादि उपस्थित थे