Latest Posts

कांड्रा एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई संपन्न, उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने 36 घंटे का तोडा निर्जला उपवास,देखें:VIDD

Spread the love

कांड्रा / कांड्रा एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया. शुक्रवार को अहले सुबह हरिश्चंद्र बांधा झुडिया घाट लाहकोठी

कांड्रा सूर्य मंदिर एवं कांड्रा के मनीकुई स्वर्णरेखा नदी घाट व तालाबों पर उदयाचलमान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा

और सूर्य उपासना का यह महापर्व संपन्न हो गया. पूजा करने के बाद व्रतियों ने चाय और शर्बत से उपवास तोड़ा.

घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया. व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और

अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की. वहीं इधर कांड्रा के थाना प्रभारी अंजनी कुमार भी अपने दल बल के साथ छठ घाटों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें थे

ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना करना ना पड़े वही हरिश्चंद्र बांधा झुडिया घाट लाहकोठी कमेटी सूर्य मंदिर छठ घाट में समाजसेवी डॉ जोगिंदर प्रसाद महतो और भरत गुप्ता , छात्र नेता अश्वनी दास और कमेटी के सक्रिय सदस्यों में सूरज गुप्ता चंदन कुमार चंदन वर्मा प्रिंस कुमार सिंह विशाल कालिंदी ,मनीष गुप्ता, ओम प्रकाश गिरी, लक्ष्मण गुप्ता, बादल दास, सूरज दत्ता, राहुल दास के सहयोग से छठ पूजा के पूर्व घाटों की साफ सफाई की गई थी ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया वही मानिकुई स्थित स्वर्णरेखा छठ घाट में
प्रशासन की ओर से विभिन्न तरह की पुख्ता इंतजाम किया गया था। मौके पे जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, राहुल साह आशुतोष बर्मन, महेश महतो, सिद्धार्थ महतो, राजू नंदी ,राकेश महंती अमित सेन, चंदन सिंह

सरदार अभिषेक बर्मन उपस्थित थे बता दें कि विगत 8 सालों से जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर छठ पर्व पर कांड्रा स्थित मनीकुई स्वर्णरेखा नदी छठ घाटों की पूर्ण रूप से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है

ताकि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो
कांड्रा मानिकुई छठ घाट में पूजा के अंतिम दिन पानी में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया। श्रद्धालु ने मनीकुई छठ घाट में पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन किया। छठ पूजा को सफल बनाने में
जय माता दी यंग बॉय कमेटी कांड्रा का काफी योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!