Latest Posts

घाटशिला राम मंदिर प्रांगण में एकदिवसीय पतंजलि योग विज्ञान शिविर सह वैदिक यज्ञ आयोजित

Spread the love

घाटशिला प्रखंड योग समिति का किया गया विस्तार :- चिन्मय बेरा को घाटशिला प्रखंड पतंजलि योग समिति प्रभारी, सूरज प्रसाद प्रखंड यज्ञ प्रभारी, पवन भगत प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी, प्रताप कुमार अधिकारी को प्रखंड संगठन सचिव और गोपाल अग्रवाल को पतंजलि किसान सेवा समिति प्रखंड प्रभारी के रूप में चयनित किया गयाघाटशिला राम मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय योग विज्ञान शिविर सह वैदिक हवन कार्यक्रम पतंजलि योग समिति, घाटशिला द्वारा संपन्न हुआ जिसमें पूर्वी सिंहभूम भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ,पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

एक दिवसीय योग विज्ञान शिविर का शुभारंभ रामकृष्ण मठ घाटशिला के प्रमुख स्वामी परातत्वानंद जी महाराज,संरक्षक निर्मल झुनझुनवाला ,घाटशिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त व्याख्याता प्रोफेसर मित्रेश्वर अग्निमित्र ,प्रोफेसर बादल चंद्र भकत, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया। योग शिविर का संचालन कृष्ण कुमार और घाटशिला के योग प्रभारी चिन्मय कुमार बेरा ने किया।योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि ईश्वर ने सर्वोत्कृष्ट उपहार के रूप में मानव शरीर हमें दिया है,इसे बचाने और आनंदमय और सुखमय जीवन जीने का सर्वोत्तम मार्ग योग ही है। वर्तमान व्यस्ततापूर्ण जीवन में तनाव प्रबंधन में ध्यानात्मक योग बहुत ही अनिवार्य है, कल्पवृक्ष जैसा है। इस शिविर में इंटीग्रेटेड योग के अंतर्गत सहज योग यौगिक योगिंग, सूर्य नमस्कार, आसन और प्राणायाम का साथ साथ अभ्यास, अनुलोम विलोम प्राणायाम, बाह्य प्राणायाम, अग्निसार, भ्रामरी ,ओंकार का जप, प्रणव ध्यान आदि के पश्चात वैदिक अग्निहोत्र कार्यक्रम अजय कुमार झा ,कृष्ण कुमार, चिन्मय कुमार बेरा और नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में घाटशिला प्रखंड योग समिति के विशेष बैठक की गई जिसमें प्रखंड समिति का विस्तार किया गया।घाटशिला प्रखंड योग समिति का किया गया विस्तार :- चिन्मय बेरा को घाटशिला प्रखंड पतंजलि योग समिति प्रभारी, सूरज प्रसाद प्रखंड यज्ञ प्रभारी, पवन भगत प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी, प्रताप कुमार अधिकारी को प्रखंड संगठन सचिव और गोपाल अग्रवाल को पतंजलि किसान सेवा समिति प्रखंड प्रभारी के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में गोपाल अग्रवाल ,चरणजीत सिंह, राजा कर्मकार, प्रताप अधिकारी एवं अन्य ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!