Latest Posts

एसटी एकता मंच के झारखंड प्रदेश महासचिव दुर्गा चरण सोरेन का भारत भवन चक्रधरपुर में लोगों ने किया स्वागत

Spread the love

अखिल भारतीय एससी एसटी एकता मंच के झारखंड प्रदेश महासचिव श्री दुर्गा चरण सोरेन सह चक्रधरपुर विधानसभा के तेज़ तर्रार प्रत्याशी का भारत भवन चक्रधरपुर में लोगों ने विधिवत स्वागत किये ,इस दौरान श्री सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जनसमस्याओं का जिस तरह निराकरण होना चाहिए,नहीं हुई है ।जनसमस्याओं का अंबार है, युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, युवा वर्ग पलायन कर रहे हैं , उच्च तकनीकी शिक्षा का घोर अभाव है राज्य में 4096 सरकारी विद्यालय बंद पड़े हैं, स्थानीय युवकों को उपेक्षित किया जा रहा है, समुचित व्यवस्था के अभाव में चक्रधरपुर विधानसभा में रेलवे के मंडल कार्यालय है ,लेकिन सफेद हांथी साबित हो रही है, चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत कोल्हान के हजारों मृत एवं चिकित्सिय डी कैटैगोरी कर्मचारीयों के आश्रित भूखमरी के शिकार हैं,विगत दस पन्द्रह वर्षों से लंबित है,अनुकंपा अधिनियम नियुक्ति प्रक्रिया विधिसम्मत नहीं की जा रही है अनियमितता के कारण वे इस संदर्भ में जल्द मंडल रेल प्रबंधक से मिलेंगे, इस दौरान झारखंड प्रदेश सचिव राजा प्रसाद उर्फ पप्पू भैया, नगर अध्यक्ष कृष्णा महतो, नगर कार्यकारी अध्यक्ष नसीम अख्तर, महिला प्रकोष्ठ सचिव सालगे सोरेन, अमजद खान, मोहम्मद इसयाक, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद मिंटू, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद एजाज, कृष्ण सिंह जामुदा, देवदास तांती, रामराय सोय, ताहिर हुसैन,सलाम, सद्दीक, जावेद, सद्दाम उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!