
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री मैइयां सम्मान योजना की शुरुआत करने कोल्हान प्रमंडल में पहुंचे। इस दौरान तीनों जिला से आए लोगों की भीड़ हजारों की संख्या में थी । इस दौरान कांड्रा मोड़ से गम्हरिया थाना तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी ।

इस कार्यक्रम में खासकर महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही थी।वही इस योजना के पहले चरण में पूर्वी सिंहभूम जिले से 2 लाख 47 हजार 728 लाभुकों को 24 करोड़ 77 लाख 28 हजार रुपए, पश्चिमी सिंहभूम जिले से 1लाख 82 हजार 336 लाभुकों को 18 करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपए और सरायकेला खरसावां जिले से 1 लाख 43 हज़ार 835 लाभुको को 14 करोड़ 38 लाख 35 हजार रुपए के पहले किस्त की राशि हस्तांतरित की गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ योजना ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए एक वरदान है । इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी।इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी सीधा निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने आदिवासियों के लिए किया ही क्या है ?बीजेपी तो आज तक आदिवासियों को आदिवासी दिवस पर बधाई तक देना भी उचित नहीं समझती ।उन्होंने बताया कि 2019 में झारखंड में जेएमएम की सरकार बनते ही वैश्विक महामारी आ गई।

जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उस दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। सीमित संसाधनों के मध्य हमारी सरकार ने हमारे राज्य के जनता को बचाने का भरपूर काम किया है।

।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री पर तीखा वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को यह सपना दिखाया था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को भी हवाई जहाज में घुमाया जाएगा। लेकिन उनके कार्यकाल में कोरोना के आ जाने से हमारे भारत देश में भुखमरी की स्थिति की नौबत तक आ गई।

वहीं मंच को मंत्री बेबी देवी, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपक बरूआ ने भी संबोधित किया।वही इस मौके पर मुख्य रूप से मंत्री दीपक बरूआ ,मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्रीमती बेबी देवी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के अलावा तीनों जिला के इंडिया गठबंधन के विधायक मौजूद रहे।