Latest Posts

पुर्व सी आर पी एफ के जवानों ने आर ए एफ 106 बटालियन के नवनियुक्त कमांडेंट राजीव कुमार का गुलदस्ता देकर किया गया स्वागत

Spread the love

पुर्व सी आर पी एफ के जवानों ने आर ए एफ 106 बटालियन के नवनियुक्त कमांडेंट राजीव कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मुलाकात के दौरान बटालियन के 2iC और एडजुडेंट दोनों लोग भी मौजूद थे। आपसी हाल चाल एवं संगठन की चर्चा के साथ चाय पानी भी हुआ। साथ ही हम लोगो के ग्रुप के कार्य प्रणाली के विषय में उनको विस्तार से जानकारी दिया गया। जिससे वे काफी प्रभावित हुए साथ ही भविष्य में भी किसी सदस्य को किसी भी प्रकार कि आवश्यकता पड़ने पर मदद का आश्वासन दिए। आज के मुलाकात में बरुण कुमार सिंह मनोज सिंह अशोक शर्मा विनोद कुमार ओझा ए रमेश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!