Latest Posts

नोआमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में आज दिव्यांगता शिविर का आयोजन

Spread the love

नोआमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में आज दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया ।
दिव्यांग शिविर में प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों से आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा

दिव्यांग जनों को जांच के लिए लाया गया था।कुल 85 दिव्यांग जनों का आज जांच किया गया जिसमे शारीरिक विकलांगता वाले 47 दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया,नेत्र बाधित वाले 4 दिव्यांग जन को चिन्हित किया गया,और स्वर बाधित में 34 दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया। कुल 85 दिव्याँग जनों का आज जांच किया गया

बीडीओ अनुज बांडों ने सभी दिव्यांग जनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और बताया कि आप सभी लोग का दिव्यांग सर्टिफिकेट बन जाने पर पेंशन के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा और सरकार की ओर से आप सभी दिव्यांग जनों को पेंशन राशि दी जाएगी।

बीडीओ से बात करके दिव्यांजन काफी प्रसन्न लग रहे थे आज़ के इस दिव्यांग जांच शिविर में मुख्य रूप से चाईबासा से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक रंजन महतो, डॉक्टर एके झा, डॉक्टर गणेश बिरुली, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार

सिन्हा,गजेंद्र नायक नेत्र रोग स्पेसलिट डॉक्टर शिहिल,संदीप स्वईया,लिपिक,एमपीडब्ल्यू, बड़ा जामदा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरेंद्र सिंह मुंडा, संगनक दीपक चौधरी, एच डब्लू प्रदीप कुमार महापात्र, सी एच ओ कांता किड्डो, उर्मिला कुमारी, प्रेमिका कुजूर गोरी, एनएम तूलिका कुमारी,रिंकू कुमारी , टीएसएफ सबल से आए अधिकारी और आंगन बाड़ी सेविका मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!